Grab the widget  Get Widgets

chi

Monday, December 26, 2011


सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है


आपके कंप्यूटर को सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है Spyware और Malware भी नुकसानदेह होते हैं आपके कंप्यूटर के लिए ।
ये आपके कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम को चलने से रोक सकते हैं, आपकी जरुरी सूचनाएं किसी अन्य को भेज सकते हैं ।
आपके मुख्य फोल्डर कि जगह पर .exe के रूप में प्रतिरूप फोल्डर बनाकर आपके फोल्डर तक आपकी पहुँच रोक सकते हैं ।
आपके होम पेज को बदल सकते हैं, और आपके पेन ड्राइव से अन्य कंप्यूटर में भी फैलते है ।

इन सबसे बचाने वाले सबसे उपयोगी औज़ार का नया संस्करण SUPERAntiSpyware 4.36.1006 Final ।
एक मुफ्त टूल जो आपके कंप्यूटर से सभी Spyware और Malware को हटा देगा । एक जरुरी औजार आपके कंप्यूटर के लिए ।

सिर्फ 7 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

इसे इन्स्टाल कर लें संभव हो तो उसी समय अपडेट कर लें अपडेट इसलिए जरुरी है कि नए Spyware, malware कि जानकारी भी इसमें आ जाएगी और ये उसे हटाने में सक्षम होगा
फिर प्रोग्राम शुरू करें और Scan Your Computer पर क्लिक करें
अन नयी विंडो में Scan location पूछा जायेगा इसमें अपने कंप्यूटर के सभी ड्राइव को चुन लें
अब दायीं ओर Perform Complete Scan विकल्प को चुनें Next पर क्लिक करें
अब ये आपके कंप्यूटर को स्केन करेगा Spyware, malware मिलने पर आपके कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने पूछा जायेगा
रिस्टार्ट करें अब आपका कंप्यूटर सुरक्षित है

4 टिप्पणियाँ:

फ़िरदौस ख़ान said...
बेहद उपयोगी औज़ार है, लेकिन इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं...?
नवीन प्रकाश said...
बिलकुल एंटी वायरस की ही तरह . इंस्टाल कीजिये और अपने कंप्यूटर को स्केन कीजिये
राजीव तनेजा said...
बढ़िया जानकारी...बढ़िया औज़ार
SANJEEV RANA said...
आपसे पूरण रूप से सहमत हूँ
ऐसे ही लिखते रहिये

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

this

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

get jobs,search here by Careerjet.com.

Jobs by Careerjet

ref1